टल्ली भानजे ने मार डाला मौसा

By: Mar 15th, 2017 12:01 am

बरोटीवाला के बटेड़ में खून की होली

बरोटीवाला – औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत बटेड़ में शराब के नशे में धुत्त भानजे ने मौसा को सीमेंट की टाइल के वार से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव  परिजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त मौसा और भानजे के बीच किसी बात पर गाली-गलौज शुरू हुई, जो अचानक मारपीट में बदल गई और गुस्से में बेकाबू भानजे ने सीमेंट की टाइल से मौसा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते एक माह के अरसे में बीबीएन में हत्या के तीन मामले घट चुके हैं। संगीन वारदातों के बढ़ते मामलों से क्षेत्रवासी खौफजदा हैं। जानकारी के मुताबिक दिन भर होली खेलने के बाद मौसा सीता राम और भानजा मंजु कुमार दोनों ने अलग-अलग शराब पी और रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों का बटेड़ गांव में आमना-सामना हो गया। दोनों के बीच बहस शुरू हुई,   बहस के कुछ देर बाद ही दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई । इसी दौरान  32 साल के युवक मंजु  कुमार ने 60 वर्षीय मौसा सीता राम के साथ खून की होली खेलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि मंजु को शिकायत थी कि सीताराम उसे गालियां देता था। घटना के वक्त मंजु  कुमार भी नशे की हालत में था, जो गाली-गलौज को सह नहीं सका। बहस के दौरान उसने तकरीबन पांच किलो की सीमेंट की टाइल उठाकर सीता राम के सिर पर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में गोपाल शर्मा पुत्र सीता राम  निवासी गांव बटेड़ ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसे कालू ने घर आकर बताया था कि आप के पिता सीता राम बेहोशी की हालत में बटेड़ में सड़क के किनारे लहूलूहान हालत में पड़े हैं । उसी ने उन्हें बताया कि थोड़ी देर पहले उसके पिता  व मंजु की वहां लड़ाई हो रही थी,यह सुनने के बाद वह फौरन घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया। मौके पर पहुंच कर उसने देखा कि उसके पिता सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े थे तथा मुंह , कनपटी व सिर में चोट लगने के कारण काफी खून निकल रहा था । उसने मौके पर से खून से सना सीमेंट-बजरी का टुकड़ा भी पड़ा पाया।   स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके पिता सीता राम को मंजु , जो उसकी मासी का बेटा है, ने शराब के नशे में सीमेंट की टाइल से घायल कर दिया है । उसने फौरन अपने पिता को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी  पहुंचाया। अस्पताल में चिक्त्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद मंजु कुमार भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आया है कि दोनों नशे में थे।  एसपी बद्दी बिशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि शव का बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि हत्यारोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App