टांडा मेडिकल कालेज में बंदरों का खौफ

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

मटौर —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग खौफजदा हैं। यहां बंदर इतने आक्रामक होते जा रहे हैं कि यदि कोई इन्हें डराए तो ये काटने को दौड़ते हैं। शुक्रवार को लोग ये बंदर गेट के पास पेड़ के नीचे रखी टंकियों के पास पानी पी रहे कुछ लोगों पर झपट पड़े। काफी देर तक डर के मारे आसपास के लोग वहां न हाथ धोने आए न ही पानी पीने। यही नहीं थोड़ी ही देर बाद दोपहर को कुछ दूरी पर आगे लोग रोटी खा रहे थे तभी देखते ही देखते एक बंदर आया और रोटी का लिफाफा लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह एक दिन की बात नहीं है रोजाना ऐसा ही हो रहा है। अब तो यहां से अकेले गुजरने में भी डर लगता है। महिलाओं का कहना था कि उन्हें हाथ में बैग या अन्य लिफाफा आदि लेकर चलने में डर लगता है। क्योंकि ये बंदर कभी थैलों पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। अगर थोड़ा भी ध्यान यहां से वहां हुआ तो एकदम से झपट पड़ते हैं। टीएमसी में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां ये नहीं पहुंचते। लोगों का कहना है कि टीएमसी प्रशासन को इन बंदरों से निजात दिलाने के लिए कुछ करना चाहिए। कभी ऐसा न हो कि ये किसी को लहूलुहान ही कर दें। वार्डों में खिड़कियां खोलने का डर ये बंदर वार्डों की खिड़कियों तक पहुंच जाते हैं। वार्डों में मरीजों के लिए फल आदि खाने के लिए रखे होते हैं जिनपर इनकी नजर रहती है। अब क्योंकि आगे मौसम गर्मियों का होगा तो लोग कई बार हवा के लिए खिड़कियों को खोल देते हैं। ऐसे में यदि कभी गलती से एक भी बंदर अंदर आ गया तो बड़ी मुसीबत हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App