टीएमसी से भाग जाते हैं मनोरोगी

By: Mar 16th, 2017 12:01 am

रोजाना लापता होने के सामने आ रहे मामले, पुलिस को भी दौड़ा रहे रोगी

टीएमसी —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा लाए जाने वाले मनोरोगी अकसर यहां आकर भाग जाते हैं। रोजाना एक से दो मामले ऐसे होते हैं, जिनमें परिजनों का कहना होता है कि ‘हमने उसे डाक्टर को दिखाया और जैसे ही हम अस्पताल से बाहर निकले तो पता ही नहीं चला कि वह कहां गया’। काफी खोज करने के बाद थक-हार कर परिजन पुलिस के पास पहुंचते हैं। पुलिस की मानें तो उनके पास रोज कोई न कोई मामला ऐसा पहुंच जाता है। मंगलवार और बुधवार को चंबा और मंडी से आए ऐसे ही दो मामलों ने पुलिस को खूब दौड़ाया। मंगलवार सायं तीन बजे के करीब तेज सिंह निवासी फाटी सलूणी (चंबा) अपने भतीजे के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और बताया कि उसका 27 साल का बेटा डीसी राम अचानक कहीं लापता हो गया है। वे उसे साइकेट्री के पास चैक करवाने लाए थे और अब वापस जाने वाले थे। पुलिस ने डीसी राम की पूरी डिटेल लेकर प्रदेश के सभी जगह थानों में फोटो सहित मैसेज भिजवा दिया। सायं तक डीसी का कुछ पता नहीं चला। परिजनों को रात करीब आठ बजे चंबा से उनके किसी रिश्तेदार का फोन आया कि उनका बेटा यहां बस स्टैंड में देखा गया। पुलिस ने तुरंत संपर्क किया और अनुरोध किया कि रात को उसे अपने साथ रख लें। परिजनों ने सुबह बेटे को वहां बरामद कर पुलिस को सूचित कर दिया। बुधवार को भी मंडी के जोगिंद्रनगर के छत्र गांव से आई एक महिला ने बताया कि उसका 28 साल का बेटा संजीव सायं साढ़े तीन बजे अचानक कहीं गायब हो गया। इस बारे में उसने टांडा पुलिस को भी सूचित कर दिया था। लापता संजीव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। टीएमसी की साइकेट्री ओपीडी में रोजाना लगभग 100 मनोरोगी आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App