टोकन से मां बज्रेश्वरी के दर्शन

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

कांगड़ा —  शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु का पंजीकरण व टोकन योजना के माध्यम से माता के दर्शनों की योजना स्थानीय प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्ट की हुई बैठक में  सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया गया था कि  चैत्र नवरात्र से मंदिर में जो भी श्रद्धालु माता के दर्शनों को आएगा उसका सुरक्षा की दृष्टि से पहले पंजीकरण होगा। उसके  बाद उसे मंदिर परिसर में माता के दर्शनों की अनुमति मिलेगी। इसको लेकर इस कार्य को फ्री में करने के लिए गुरुवार को त्रिलोक सुरक्षा एजेंसी ऋषिकेश उत्तराखंड के कर्मचारियों ने मंदिर के जेई विजय चौधरी के साथ उन स्थानों का दौरा किया, जहां इस कार्य के लिए काउंटर बनाए जाने हैं। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल के अनुसार इस योजना को नवरात्र से पूर्व ट्रायल पर शुरू किया जाएगा , जबकि आगामी नवरात्र में इस योजना से किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए एक कक्ष यात्री सदन गुप्त गंगा व दूसरा पंजीकरण कक्ष मंदिर के समीप स्थापित करने की योजना बनाई गई है।  उन्होंने बताया कि इस योजना से जहां मंदिर में आने-वाले हर श्रद्धालु का रिकार्ड भी उनके पास रहेगा। वहीं मंदिर में भक्तों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App