ट्रकों के लिए पार्किंग कहीं और बनाओ

By: Mar 16th, 2017 12:05 am

बीबीएन— ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के माणकपुर गांव के बाशिंदों ने ट्रक पार्किंग की जगह बदलने की मांग की है। इस सिलसिले में आज गांववासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान कश्मीरी लाल धीमान ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के नेतृत्व में एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग से मिला और उन्हें समस्या से अवगत करवाया। कश्मीरी लाल ने बताया कि गांव माणकपुर में उद्योग विभाग द्वारा एक ट्रक पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है, जो कि गांव की आबादी के बिल्कुल समीप होने के कारण बाशिंदों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जहां यह ट्रक पार्किंग बन रही है, उसके साथ मुख्य निकासी पर एक सरकारी स्कूल है और युवाओं ने खेल मैदान भी बनाया हुआ था। प्राचीन इच्छाधारी मंदिर को भी रास्ता यहीं से गुजरता है। गांव के सभी स्कूली बच्चों निजी स्कूल की बसें यहीं उतारती और ले जाती है। यही नहीं गांव में किसी ने शादी विवाह करवाना हो तो इसी भूमि पर करवाते हैं। इस ट्रक पार्किंग के निर्माण से गांववासियों को भारी दिक्कतें पैदा हो गई है। कश्मीरी लाल ने बताया कि इस आशय की प्रति उन्होंने जिला परिषद के चेयरमैन धर्मपाल चौहान को भी दी है। धर्मपाल चौहान ने कहा कि वह इस मामले को सरकार से उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, उपप्रधान कश्मीरी लाल धीमान, हाकम चंद, अमर चंद खटाणा, बगाराम चौधरी, नरेश चौहान, वीरचंद, प्रेम लादी, नत्थू राम व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App