ठिकाने लगेगा गांवों का कचरा

By: Mar 14th, 2017 12:01 am

बाहरी एजेंसियों से मदद लेगी सरकार, अलर्ट किए विभाग

शिमला – गांवों के कचरे को अब वैज्ञानिक तरीके से ठिकाने लगाया जाएगा। इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी, जिसके निर्देश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दिए गए हैं। वह शहरी विकास विभाग से इस संबंध में मदद लेकर आगे काम करेगा। अगले वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग को यह महत्त्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है, जिसके तहत गांवों में ठोस व तरल कचरे का प्रबंधन वैज्ञानिक तरीके से होगा। इसके लिए गांवों को क्लस्टर के रूप में लिया जाएगा और क्लस्टर आधार पर यहां ठोस कूड़ा-कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। अभी तक शहरी क्षेत्रों के लिए ही यह योजना थी, लेकिन अब गांवों के लिए भी यह योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए अभी तक कोई योजना नहीं है। पिछले साल ही कुछ क्षेत्रों में इस तरह के संयंत्र शहरी क्षेत्रों में लगाने की योजना पर काम शुरू किया गया है। बताते हैं कि उसके बेहतर रिजल्ट मिले हैं, जिसके बाद अब बाहरी वित्तीय एजेंसियों से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी इस तरह की योजना पर मदद लेने की सोची गई है। खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बजट भाषण में यह योजना शामिल करते हुए सरकार की ओर से प्रतिबद्धता जताई है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठोस व तरल कचरे को व्यवस्थित ढंग से ठिकाने लगाया जाएगा। कई विदेशी एजेंसियां इन कार्यों के लिए आर्थिक मदद दे रही है,जिसमें दूसरे राज्यों ने भी मदद ले रखी है। उनके मॉडल को स्टडी करके हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा। कितने जल्दी ग्रामीण विकास विभाग खाका तैयार कर इस योजना को सिरे चढ़ाता है, यह समय बताएगा।

अब वक्त ही बताएगा

कचरे को सही तरह से ठिकाने लगाने को लेकर नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने भी आदेश दे रखे हैं। उनके पास इस संबंध में पूरी रिपोर्ट है। शहरी क्षेत्रों में तो उनके निर्देशों पर अमल शुरू हो गया है, जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों की बारी है। हिमाचल को इसमें कितनी सफलता मिलेगी और किस हद तक प्रदेश के गांव साफ-सुथरे हो सकते हैं, यह समय बताएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App