डिप्लोमा इंजीनियर्स को आज तक नहीं मिली ग्रेड-पे

By: Mar 17th, 2017 12:01 am

ऊना— राज्य विद्युत बोर्ड में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियरों को कई महीनों से गे्रड-पे प्रदान नहीं किया जा रहा है। इससे इस वर्ग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर वरिष्ठ अधिशाषी अभियंताओं में रोष है। बिजली बोर्ड में सभी वर्गों के कर्मचारियों और अधिकारियों को पंजाब बिजली बोर्ड की तर्ज पर ग्रेड-पे प्रदान किया जा चुका है, लेकिन डिप्लोमा अभियंताओं की पुनर्निर्धारित ग्रेड-पे पर बोर्ड प्रबंधन आठ महीने से कुंडली मार कर बैठा है। जिन डिप्लोमा इंजीनियरों को 30-32 वर्षों बाद पहली पदोन्नति मिली, उन्हें पदोन्नति वेतन वृद्धि भी कई वर्षों से नहीं दी जा रही है। पंजाब बिजली बोर्ड में रोजमर्रा के कार्यों हेतु 30 लीटर पेट्रोल की कीमत प्रतिमाह प्रदान की जाती है, लेकिन हिमाचल में महज 1200 रुपए दिए जाते हैं, जिन्हें भी कम करके मात्र 960 रुपए कर दिया गया है। बोर्ड प्रबंधन डिप्लोमा अभियंताओं को एक तरफ वित्तीय लाभों से वंचित कर रहा है तो दूसरी ओर कुछ अभियंताओं को सेवा विस्तार तथा पुनर्नियुक्ति देकर दूसरे कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डिप्लोमा अभियंताओं की एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आरडी अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएस डढवालिया व जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि वे सारी वस्तुस्थिति से बोर्ड प्रबंधकों को कई बार अवगत करवा चुके हैं, मगर बोर्ड प्रबंधकों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आगाह किया है कि उन्हें उनका हक जल्द दिया जाए। उन्होंने बताया कि संघ की आपात बैठक का आयोजन 22 मार्च को नूरपुर में किया जा रहा है, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App