डीसी से मिला होटल एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

मनाली —  समर सीजन को व्यवस्थित ढंग से चलाने को लेकर होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू उपायुक्त यूनुस से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आग्रह किया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में मनाली में समर सीजन को देखते हुए सभी व्यावसायिक संगठनों संग बैठक का आयोजन किया जाए, ताकि समर सीजन सही ढंग से चल सके। प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन से जुड़ी मनाली की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि वोल्वो बसों की सेवा को भी सुचारू रखने के सही कदम उठाए जाएं, ताकि मनाली में पर्यटन कारोबार सुचारू रूप से चलता रहा। प्रतिनिधिमंडल ने मनाली में पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या का भी समर सीजन से पहले हल निकालने का आग्रह किया। होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कुल्लू में पीडब्ल्यूडी के एसई से भी मिले और कुल्लू-मनाली की खस्ता हालत सड़क की स्थिति सुधारने का आग्रह किया। गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रशासन मनाली में पर्यटन से जुड़े संगठनों संग बैठक आयोजित करेगा और सामर सीजन को बेहतर ढंग से चलाने का प्रयास करेगा। गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त ने मनाली के लिए वोल्वो बस सेवाएं सुचारू से चलाने का आश्वासन दिया और पीडब्ल्यूडी को तंग सड़क चौड़ा करने के भी निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश, अजय अवरोल, रोशन और निहाल चंद ठाकुर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App