दलाईलामा पहली अप्रैल से असम-अरुणाचल दौरे पर

By: Mar 22nd, 2017 12:01 am

मकलोडगंज – तिब्बती धर्म गुरु महामहिम दलाईलामा भारतीय शहरों के चार दिवसीय दौरे से मंगलवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचे। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अप्रैल से देश के दो राज्यों असम व अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों में लोगों को शिक्षा प्रदान करेंगे। परम पावन पहली अप्रैल को असम के गुवाहाटी में आईटीए सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में असम ट्रिब्यून के प्लैटिनम जयंती समारोह में  भाग लेने पहुंचेंगे। इसमें धर्मगुरु विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पांच से सात अप्रैल  को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यगी चोइजिन में रिनजिन धोंदूप शुरुआत करेंगे और कमलाशिल की दि मिल्डलिंग स्टेट्स ऑफ मेडिटेशन और ग्यालसे थॉम्मा सांगपो की बोधिसत्व के 37 प्रथाओं पर शिक्षाएं देंगे। दस को अरुणाचल प्रदेश में दीरांग के थुपसंग धारगेलिंग मठ में गेशे लैंग्री थांगपा के आर्ट वर्सेज ऑफ ट्रेनिंग दि माइंड और गुरु योग पर शिक्षाएं प्रदान करेंगे। 11 को धर्मगुरु बोमडिला में बुद्ध पार्क में सुबह एक सफेद तारा लांग लाइफ सशक्तीकरण में शिक्षा कक्षाएं लेंगे। 12 को परम पावन इटानगर, अरुणाचल प्रदेश में ठूपेंत गुत्सल लिंग में शिक्षा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App