दिव्यांगों के लिए अढ़ाई हजार की स्कॉलरशिप

By: Mar 31st, 2017 12:01 am

शिमला —  केंद्र की ओर से विकलांगजनों के लिए विभिन्न किस्म की अढ़ाई हजार की छात्रवृत्तियों का प्रावधान किया गया है। 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन www.nhfdc.nic.in वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वे इन छात्रवृत्तियों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दें, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। डिग्री और विभिन्न प्रोफेशनल व टेक्निकल कोर्स के लिए इन छात्रवृत्ति का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत भारत में मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा के लिए 2500 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। 30 प्रतिशत छात्रवृत्तियां लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। यदि लड़कियों की उम्मीदवारी नहीं हुई, तो इन्हें लड़कों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। आवेदन की अग्रिम प्रति आवेदक को ऑनलाइन www.nhfdc.nic.in पर भी जमा करनी होगी। लाभार्थी/माता-पिता या अभिभावक की मासिक आय, सभी स्रोतों से 25 हजार रुपए प्रतिमाह, तीन लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App