देश को स्वच्छ बनाने में महिलाओं का अहम रोल

By: Mar 9th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य ने देश के बड़े राज्यों में सबसे पहले बाह्य शौचमुक्त बनने का पुरस्कार प्राप्त किया। स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़े इस महान यज्ञ में राज्य की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। ये शब्द ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने शिमला के समीप मशोबरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा स्वच्छ शक्ति सप्ताह के समापन अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे। ओंकार शर्मा ने कहा यहां की महिलाएं सशक्त, परिश्रमी एवं कर्त्तव्यपरायण हैं और किसी भी कार्य को लग्न एवं ईमानदारी से करती हैं। इस मौके पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरेश सिंघा, खंड विकास अधिकारी कुमारी कल्याणी, अतिरिक्त उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास भूपेंद्र अत्री, सयुक्त निदेशक सुरेंद्र मोहन सानी, खंड विकास अधिकारी बसंतपुर प्यारे लाल, प्रधान ग्राम पंचायत कोट के अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App