दो घंटे मीटिंग, नहीं सुलझा भाड़े का विवाद

By: Mar 26th, 2017 12:01 am

बिलासपुर में प्रशासन की ट्रक आपरेटरों-जेपी प्रबंधन के साथ मीटिंग रही बेनतीजा

बिलासपुर— भाड़े के विवाद को लेकर जेपी उद्योग व ट्रक आपरेटरों के बीच शनिवार को दो घंटे चली बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। यहां जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में जेपी उद्योग व ट्रक आपरेटरों में भाडे़ के विवाद को लेकर जेपी प्रबंधन व बिलासपुर की परिवहन सभाओं के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जेपी उद्योग में कार्यरत सोलन व बिलासपुर जिला की परिवहन सभाओं की लगभग 48 करोड़ रुपए भाड़ा राशि बकाया है। खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में जेपी प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर ठाकुर रणविजय सिंह, प्रेजिडेंट जे. शेरू व आवासीय प्रबंधक प्रदीप आहलूवालिया तथा वेद प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से एसडीएम डा. हरीश गज्जू और डीएसपी सोमदत्त मौजूद रहे। दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से दर्जनों बैठकें भाड़ा राशि को लेकर हो चुकी हैं, लेकिन शनिवार की बैठक में ब्याज सहित 80 प्रतिशत माल भाड़े की अदायगी 31 मार्च से पहले करने पर सभा के पदाधिकारी अड़े रहे, जबकि जेपी प्रबंधन के पदाधिकारी अपनी आर्थिक हालत खराब होने की बात कहते रहे। जेपी उद्योग के डायरेक्टर ठाकुर रणविजय सिंह ने एकमुश्त माल भाड़ा अदा करने के बारे में सोमवार तक की मोहलत मांगी है। ठाकुर रणविजय सिंह ने कहा कि  उन्होंने जेपी उद्योग बागा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को बेच दिया है, लेकिन उनको हैंडओवर करने के लिए अभी काफी औपचारिकताएं बाकी हैं। उसमें समय लगेगा। बैठक में खारसी सभा के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर उपप्रधान परमांनद ठाकुर, हेमराज, धर्मपाल, परसराम, हंसराज, जीतराम, पवन ठाकुर, कोहिनूर सभा के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर, महासचिव मानसिंह ठाकुर सलाहकार प्यारे लाल ठाकुर, कैप्टन सुरेंद्र व जोगिंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

टूटने लगा ट्रक आपरेटरों का सब्र

खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि जेपी उद्योग के पदाधिकारी पहले तो पहली अपैल से अल्ट्राटेक कंपनी को बागा सीमेंट कारखाना हैंडओवर करने की बात कह रहे थे, लेकिन अब मालूम हुआ कि अगले कुछ महीनों का समय इस कारखाने को हैंडओवर करने में लगेगा। अब उनका धैर्य टूटने लगा है। गौर हो कि जेपी उद्योग में 4000 ट्रक कार्यरत हैं। इनकी वजह से हजारों लोगों की रोजी-रोटी चल रही थी, लेकिन आज ये सभी लोग कंगाली के कगार पर पहुंच चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App