धर्मशाला-शिमला फोरलेन का काम शुरू

By: Mar 28th, 2017 12:01 am

रोड के सर्वे को पहुंची इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी

हमीरपुर —  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा का पहला काम धरातल पर शुरू हो गया है। धर्मशाला-शिमला फोरलेन की डीपीआर का कार्य आरंभ हो गया है। विश्व की नामी इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी सोमवार को अपनी मशीनरी सहित इस रोड के सर्वे को पहुंच गई है। कंपनी के उच्च अधिकारियों ने मटौर से लेकर शिमला तक इस मार्ग का स्पॉट विजिट किया है। केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने सात माह के भीतर धर्मशाला-शिमला मार्ग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसके लिए इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी को केंद्र सरकार आठ करोड़ की राशि अदा करेगी। कुल 223 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के लिए कंपनी जीपीआरएस और सेटेलाइट सहित डीपीआर के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करेगी। इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी के साथ साइन किए गए एमओयू में कहा गया है कि धर्मशाला-शिमला फोरलेन की दूरी को कम से कम किया जाए। इसके लिए तिरछे मोड़ों और सर्पीली सड़कों के स्थान पर स्ट्रेट लाइन की संभावनाआें को तलाशा जाए। इसके लिए अगर फोरलेन को मौजूदा पट्टी से दाएं-बाएं खिसकाना पड़े, तो इसकी छूट दी गई है। इसके अलावा नए बाइपास मार्गों की संभावना को भी तलाशने के लिए कहा गया है। इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी 30 अक्तूबर से पहले डीपीआर केंद्रीय सड़क मंत्रालय को सौंपेगी। इस आधार पर भू-अधिग्रहण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। बताते चलें कि फोरलेन के लिए जिस गति से केंद्र ने कार्रवाई आरंभ की है और डीपीआर के लिए सिर्फ सात माह का समय दिया है, उससे यह स्पष्ट है कि धर्मशाला-शिमला फोरलेन के लिए इस साल के अंत तक अधिग्रहण प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। मौजूदा सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए हमीरपुर तक पेड़ों का कटान हो चुका है। दूसरे चरण में हमीरपुर से कंदरौर सड़क मार्ग को डबललेन किया जा रहा है। अब धर्मशाला-शिमला को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर पर कार्य आरंभ हो गया है। शुक्रवार को फोरलेन के अधिकारियों से बैठक करने के बाद इंटरनेशनल कांटीनेंटियल्स एंड टेक्नोक्रेट्स कंपनी के उच्च पदाधिकारियों ने इस पूरे रोड का ऑनस्पॉट इंस्पेक्शन भी कर लिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी मशीनरी भी तैनात कर दी है। लिहाजा, इस मार्ग की निर्माण प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App