धावकों को किया पुरस्कृत

By: Mar 6th, 2017 12:07 am

newsसोलन – स्वच्छ शक्ति सप्ताह के अंतर्गत रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिनी मैराथन में लड़कियों तथा महिलाओं ने भाग लिया। मैराथन के अंडर-17 वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन की चेतना पुत्री पवन शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठों की निधि पुत्री पूरन सिंह द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन की आषिमा पुत्री त्रिलोक सिंह तृतीय, सेंट ल्यूक्स सोलन की रिया पुत्री अमित कटोच चौथे तथा गीता आदर्श विद्यालय की आकृति पुत्री राजेश शर्मा पांचवे स्थान पर रहीं। 17 से 35 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सोलन की मीनाक्षी पुत्री भूपेंद्र सिंह पहले, इसी विद्यालय की सोनी पुत्री राज बहादुर दूसरे, डाइट की बबीता पुत्री दुला राम तीसरे, राजकीय महाविद्यालय सोलन के जनजातीय छात्रावास की प्रीति पुत्री निहाल सिंह चौथे तथा डाइट सोलन की निशा पुत्री जीवन सिंह पांचवें स्थान पर रही। 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में वन मडल सोलन की पूजा राठौर, दयानंद आदर्श विद्यालय की वीना कौशिक तथा गीता आदर्श विद्यालय की मीरा ठाकुर प्रतिभागी रहीं। पुलिस अधीक्षक सोलन अंजुम आरा तथा उपायुक्त राकेश कंवर ने अंडर-17 तथा 17 से 35 वर्ष आयु वर्ग में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही धावकों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन संदीप नेगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी, अन्य अधिकारी तथा मिनी मैराथन में भाग लेने वाली प्रतिभागी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App