नई किताब ‘परस्पेक्टोग्राफी’ रिलीज

By: Mar 12th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रांजल मारवाह द्वारा क्यूरेट की गई नई किताब ‘परस्पेक्टोग्राफी’ को रिलीज किया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी 20 साल के प्रांजल मारवाह ने अपनी पहली फोटो प्रदर्शनी में 50 से अधिक फ्रेस को फोटोग्राफिक सोसायटी ऑफ चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया है। इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने प्रर्दशनी का निरीक्षण किया और प्रांजल द्वारा क्लीक किए गए अहम पलों की उत्सुक्ता से जानकारी भी ली। उन्होनें प्रोत्साहन के तौर पर प्रांजल मारवाह को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे प्रांजल को बधाई देते हुए अपार खुशी हो रही है, जिसने इतनी युवा आयु में ही अपनी पहली और खूबसूरत फोटो प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया है। मुझे ये देखकर और भी अधिक खुशी हुई कि इस कलेक्शन में शामिल 50 फ्रेस में से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर लिए गए हैं और भारत की जो तस्वीरें प्रस्तुत की गई हैं, वे हिमाचल से हैं जो कि इसकी खूबसूरती को प्रस्तुत करती हैं। प्रांजल ने बताया कि ‘‘मैं पहले जगह को एक कोण से देखता हूं और कई अलग-अलग कोण से तस्वीरों में उतारता हूं। प्रांजल ने बताया कि फोटोग्राफी ने उसे दुनिया की अलग-अलग चीजों को एक क्रिएटिव फ्रेम के कोण से देखने का अवसर दिया है और उसके लिए ये अनुभव काफी यादगार रहा है। इस दौरान प्रांजल के पिता हिमाचल के ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह सहित अन्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App