नए फरमानों से मनरेगा मजदूर बिफरे

By: Mar 7th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  इंटक से संबंधित हिमाचल बिल्डिंग एंड कंट्रक्शन और मनरेगा मजदूर यूनियन जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी की मीटिंग इंटक अध्यक्ष रमेश सैणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग को प्रदेश इंटक महासचिव सीताराम सैणी ने भी संबोधित किया। मींटिग में सुलाह निर्वाचन क्षेत्र, बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र, पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र, नगरोटा बगवां निर्वाचन  क्षेत्र, जसवां-परागपुर निर्वाचन क्षेत्र, कांगड़ा निर्वाचन क्षेत्र, जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र, शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र, ज्वालाजी निर्वाचन क्षेत्र, जवाली निर्वाचन क्षेत्र, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के मनरेगा कामगारों ने भाग लिया। रमेश सैणी ने कहा कि केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 को अधिसूचना जारी कर दी है कि मनरेगा में कार्यरत  कामगारों  के श्रम  कल्याण बोर्ड में 50 दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दिए हैं, जिससे तमाम मनरेगा कामगारों में रोष पनप रहा है। केंद्र सरकार ने ही दिसंबर 2014 में सभी राज्यों को आदेश जारी किए थे कि जिस मनरेगा कामगार के एक वर्ष में कम से कम 50 दिन कार्यरत हैं, वह श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हो सकता है और वह बोर्ड से सारी वित्तीय सुविधाएं प्राप्त कर सकता है। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार मनरेगा कामगारों को श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करने के आदेश 14 दिसंबर 2014 को जारी कर दिए थे कि जिन कामगारों ने एक वर्ष में 50 दिन पूर्ण कर लिए हैं, वे श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हो सकता है। श्री सैणी ने कहा कि यदि केंद्र- प्रदेश सरकार इस फैसले को तुरंत वापस नहीं लेती है, तो जिला कांगड़ा के सभी मनरेगा कामगार 27 मार्च को इंटक बैनर तले पालमपुर में विरोध प्रदर्शन रैली निकालेगी तथा सरकार को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। सरकार मनरेगा को एक वर्ष में केवल 100 दिन का रोजगार देने का दावा कर रही, परंतु वास्तव में 100 दिन का रोजगार भी नहीं मिल रहा है, तो उनको 50 दिन से 90 दिन क्यों कर रही है। इस फैसले को रद्द करवाने के लिए इंटक भूख हड़ताल करने से भी नहीं हिचकिचाएगी और यदि कोर्ट में भी जाना पड़ा, तो वहां भी याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में लगभग 5000 निर्माण मजदूर भाग लेंगे। मीटिंग में इंटक के संगठन सचिव गुरदास राम, विनोद चौधरी, रीटा कुमारी, दुरगेश नंदनी, रेशमा कुमारी, राजकुमारी, प्रकाश चंद, मेहर सिंह डोगरा, पवन कुमार, शशि पाल, प्रकाश चौधरी, देव राज, संजीव सैणी सहित 160 सदस्यों ने  भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App