नवरात्र पर नखरा दिखाने लगा केला

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  – नवरात्र के दिनों में अन्न का उपवास कर फलाहार पर आश्रित रहने वाले मां के भक्तों को इन दिनों अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ रही है। बाजार में न केवल फलों, बल्कि सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जबकि भक्तगण मात्र दाम सुनकर ही चौंकने को मजबूर हैं। ऐसा पहली बार ही देखने को मिला है कि पूजा पाठ के साथ प्रसाद व फलाहार के रूप में उपयोग होने वाले केले के दाम भी 80 रुपए प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं, जबकि सब्जियों में सबसे सस्ता घिया व लोकी भी 30 से 40 रुपए के बीच ही उपलब्ध है। परचून मंडी  में भिंडी व शिमला मिर्च 80 रुपए के भाव में उपलब्ध हो रही हैं। साथ ही बाजार में सेब की कोई ऐसी किस्म नहीं, जो 140 रुपए प्रति किलो से कम हो, जबकि उच्च श्रेणी का दाम दो सौ से भी ऊपर अपनी पहुंच बनाए हुए है। इसी तरह पपीता 40 से 50, अंगूर 120 से 150, अमरूद व चीकू 100, संतरा 80 रुपए में बिक रहा है। स्थानीय स्तर पर पैदावार न होने की वजह से कड़वा करेला भी शतकीय पारी में जा पहुंचा है। आम लोगों का मानना है कि यदि सब्जी का विकल्प खोज भी लिया जाए, तो मजबूरी में फल पदार्थों की खरीद इन दिनों घरेलू बजट पर खूब भारी पड़ रही है। माना यह भी जा रहा है कि महंगाई के दौर में खपत कम होने तथा खरीद माल के नुकसान से घाटे की भरपाई करना खुदरा व्यापारियों की मजबूरी है, वहीं निरंकुश बाजार को भी मन पसंद वसूली का कारण माना जा रहा है। बाजार का अर्थशास्त्र भले ही सप्लाई और डिमांड पर निर्भर करता हो, लेकिन महंगाई के नाम पर कृत्रिम महंगाई की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App