नवरात्र शुरू, देवालयों में शीश नवाने पहुंचे भक्त

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

भुंतर —  देवभूमि कुल्लू के देवालयों में मां दुर्गा के नौ अवतारों को समर्पित चैत्र नवरात्र का मंगलवार से शुभारंभ होने के साथ रौनक लौट आई है। जिला की पिन-पार्वती-रूपी घाटी के विशेष तौर पर सजाए गए देवालयों में मंगलवार से भक्तों का काफिला उमड़ने का सिलसिला आरंभ हो गया और नवरात्र के दौरान घाटी के इन देवालयों में खूब रौनक रहेगी। पहले दिन मां दुर्गा के अवतार शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए घाटी के लोग देवी-देवताओं के दरबार में जाकर माथा टेकने पहुंचे और आशीर्वाद लिया। देवालयों में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना आरंभ हो गया था और दिन भर सिलसिला जारी रहा। जिला की रूपी घाटी क ी बात करें तो यहां के शमशी में स्थित ज्वाला माता के दरबार में सैकड़ों भक्त उमड़े। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नैणा माता के दरबार में भी दिन भर लाइन लगी रही। यहां पर लोगों ने गर्म पानी में भी डुबकी लगाई और पवित्र स्नान किया। भुंतर के साथ लगते शाढ़ाबाई के काली माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर में भक्त आशीष लेने के लिए पहुंचे तो छन्नीखोड़ के महिषासुरमर्दिनी मंदिर, पीपलागे के शीतला माता मंदिर, बंजर की नैना माता, पड़ेई की माता पटंती, चौंग की माता पार्वती, दियार घाटी की माता मंडासना, सांगचन की माता रूपासना, धारा की माता चामुंडा, पीणी की माता भागासिद्ध जरी क्षेत्र की माता कैलाशना सहित सभी मंदिरों में भक्त अपनी-अपनी अराध्य देवी के दर्शन के लिए पहुंचे और पारंपरिक तरीके से शीश नवाया। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी अराध्य देवताओं के दर्शन के लिए लोग पहुंचे। घाटी के देव समाज से जुड़े नुमाइंदों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले  दिनों भी देवालयों में यूं ही चहल पहल रहेगी । कहा जाता है कि नवरात्र के दौरान किसी भी कार्य को शुरू करने से इसके सफल होने की संभावना  ज्यादा होती है। उधर, मंदिरों में भी पहले दिन से ही श्रद्घालुओं के लिए खास व्यवस्था दिखाई दी । जिला कारदार संघ के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है इसी कारण धार्मिक स्थानों पर खूब चहल पहल देखने को मिलेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App