नाबालिग की जबरदस्ती शादी करवाने की शिकायत

By: Mar 4th, 2017 12:40 am

newsचंबा – चुराह क्षेत्र के बिहारी गांव में एक नाबालिगा की जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने मामले को जांच के बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एडवोकेट लतीफ मोहम्मद द्वारा फोन पर कपिल शर्मा को जानकारी दी गई कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए चाइल्डलाइन चंबा की काउंसलर नीता व सदस्य रीता को कोर्ट परिसर भेजा गया। लड़की व उसके दो चचेरे भाइयों को चाइल्डलाइन कार्यालय बुलाया गया। पूछताछ से पता चला कि लड़की लगभग 16 वर्ष की है तथा गांव बिहारली में रहती है, उसकी शादी उसके भाई व माता द्वारा उसकी मर्जी के विरुद्ध करवाई जा रही है, इसलिए वह भाग कर दो मार्च को अपने ताया के परिवार के पास चली गई। शादी उसकी मर्जी के विरुद्ध 19 वर्षीय युवक के साथ करवाई जा रही है। इस पर चाइल्ड लाइन चंबा ने लड़की व उसके भाइयों की काउंसिलिंग की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि चाइल्डलाइन की टीम उन्हें हर संभव मदद करेगी मामले को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App