नालागढ़ के फार्मा उद्योग में आग

By: Mar 25th, 2017 6:06 pm

newsनालागढ़ – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत बागबानिया स्थित फार्मा उद्योग के बिजली ट्रांसफार्मर व इलेक्ट्रिकल पैनल में अचानक आग लग गई। इस घटना से करीब दस लाख का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर करीब दो करोड़ की संपति जलने से बचाई। जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग बद्दी को शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे उद्योग में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर आफिसर प्रकाश चंद के नेतृत्व में मस्तराम, भाग सिंह, जयदेव, शेर सिंह की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचते ही दमकल विभाग ने अपना मोर्चा संभाला और कंपनी के ट्रांसफार्मर व इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी आग पर करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। दमकल अधिकारी बद्दी प्रकाश चंद ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब पौने दस बजे उद्योग के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग से कंपनी का करीब दस लाख का नुकसान हुआ है, जबकि करीब दो करोड़ की संपति जलने से बचा ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App