नालागढ़-रामशहर सड़क होगी चकाचक

By: Mar 16th, 2017 12:10 am

newsनालागढ़— नालागढ़-शिमला स्टेट हाई-वे-16 पर आखिरकार लोक निर्माण विभाग की नजरें इनायत होने वाली है। नालागढ़ से रामशहर तक के करीब 12 किलोमीटर मार्ग की पूरी तरह से टायरिंग की जाएगी, जबकि बीच में उखड़ी सड़क पैचवर्क का कार्य होगा, ताकि यह मार्ग पूरी तरह से पक्का व दुरुस्त बन सके और लोगों की समस्या से निजात मिल सके। नालागढ़ से रामशहर मार्ग की दूरी करीब 19 किलोमीटर है और इसके सबसे खस्ताहालत 12 किलोमीटर मार्ग की टायरिंग का कार्य किया जाएगा और बीच बीच सड़क में उभरे गड्ढों में पैचवर्क का कार्य होगा, ताकि यह 19 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त बन सके। इस मार्ग की दयनीय हालत से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किलों भरा हो गया है और क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस मार्ग की सुध लेने की विभाग व सरकार से मांग की थी, जो कि अब परवान चढ़ने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने इसके टेंडर लगा दिए है और जल्द इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ से रामशहर तक के मार्ग की दशा अब सुधरने जा रही है, क्योंकि लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के टेंडर लगा दिए है। बताया जाता है कि कई सालों से इस मार्ग की टायरिंग का ही काम नहीं हुआ है, जिससे सड़क दिन-प्रतिदिन बद से बदहाल होती हुई गड्ढों में तबदील हो गई है। बरसात के कारण यह सड़क पूरी तरह से धुल चुकी है, जिसमें अब सड़क तो है, पर गड्ढे ही गड्ढे उभर आए है, जिसमें वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है। लोक निर्माण विभाग का भी मानना है कि इस सड़क की राइडिंग पावर घट गई है, जिसके चलते अब विभाग इसकी टायरिंग करने जा रहा है। नालागढ़-रामशहर-शिमला स्टेट हाई-वे मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही है, वहीं सरकारी व निजी बसों का भी आवागमन रहता है। नालागढ़ से रामशहर तक 19 किलोमीटर मार्ग आता है, जिसके तहत सिलणू, क्योड़ी पंचायत, गुरुकुंड, रामशहर आदि पहाड़ी क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें आती है। इसी मार्ग पर ऐतिहासिक गुरुकुंड गुरुद्वारा साहिब, रामशहर का ऐतिहासिक फोर्ट, दिग्गल में खुला नया कालेज सहित प्रदेश की राजधानी आती है, जबकि इसी मार्ग से मलौण किले, मित्तियां के ऐतिहासिक दुर्गा माता मंदिर आदि दर्जनों स्थलों की ओर लोगों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन सड़क के हालत ऐसे है कि इस पर लोग जाने से भी अब गुरेज करने लगे है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के अधिशाषी अभियंता एसके अत्री ने कहा कि नालागढ़ से रामशहर 19 किलोमीटर मार्ग के करीब 12 किमी मार्ग की फुल टायरिंग होगी, जबकि बीच-बीच सड़क में उभरे गड्ढों में पैचवर्क का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसके टेंडर लगा दिए है और जल्द ही इसका कार्य आरंभ हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App