नालागढ़ शहर में धागा फैक्टरी जली

By: Mar 31st, 2017 12:03 am

अग्निकांड से 60 लाख का तैयार माल स्वाह

newsबीबीएन, नालागढ़ —  नालागढ़-रामशहर मार्ग के समीप नालागढ़ शहर में स्थित एक धागा उद्योग में अचानक लगी आग से तैयार किया गया करीब 60 लाख का माल जलकर राख हो गया है। बताया जाता है कि आग बुझाते समय उद्योग का एक कर्मी भी झुलस गया है, जिसे तुरंत ही उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां उसे उपचार दिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलते ही आग बुझाने का कार्य किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उद्योग के साथ स्थित स्टोर में अचानक लगी आग से इसमें रखा तैयार धागा आग की चपेट में आ गया है। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मेहनत के  बाद आग पर काबू पाते हुए करीब 10 करोड़ की संपत्ति जलने से बचा ली है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-रामशहर मार्ग से फोर्ट रिजोर्ट को जाने वाले मार्ग पर स्थित डीसीएल धागा निर्माता उद्योग में बुधवार मध्यरात्रि को अचानक आग लग गई। आग लगने के उपरांत स्टोर में उठी लपटें देखकर कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रबंधन वर्ग को दी, जिस पर प्रबंधकों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड नालागढ़ को सूचना दी। करीब 1ः08 बजे मिली सूचना के उपरांत दमकल कर्मी दो वाहनों सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। फायर आफिसर हितेंद्र कंवर की अगवाई वाली टीम में लीडिंग फायरमैन इंद्र सिंह, राजा राम, फायरमैन अमर चंद, दीप राम, रामानंद, प्रेम चंद, धर्म चंद, होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह, राजीव, श्याम लाल, तिलक राज, चालक चुन्नी लाल, मदन लाल ने करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उद्योग के एचआर प्रबंधक राजीव पांडे ने कहा कि करीब 60 लाख रुपए कीमत का तैयार धागा जलकर राख हो गया है, जबकि आग बुझाते समय एक कामगार झुलस गया है, जिसे अस्पताल में उपचार दिया गया। फायर ब्रिगेड नालागढ़ के फायर आफिसर हितेंद्र कंवर ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर विभाग ने आग पर काबू पाया और आग लगने के कारण अज्ञात है और आग बुझाते समय एक कामगार भी झुलसा है। उन्होंने कहा कि आग से करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि आसपास की करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App