नाहन में आउटसोर्स भर्ती पर विवाद

By: Mar 14th, 2017 12:01 am

नाहन —  डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्तियों का मामला विवादों में आ गया है। जिस निजी कंपनी के माध्यम से मेडिकल कालेज में विभिन्न पदों को भरा जा रहा है, उस कंपनी द्वारा न तो किसी प्रकार के पदों के लिए योग्यताओं को दर्शाया है, न ही पदों की संख्या का ब्यौरा दिया गया है। यही नहीं, कंपनी नियुक्तियों से पहले ही इस कारण विवादों में आ गई है। कंपनी द्वारा जो कुछ पंफलेट छपवाए गए थे, उसमें जो वेबसाइट दी गई है, उसमें न तो कंपनी के मुख्यालय का पता दिखाया गया है और न ही डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में भरे जाने वाले पदों का किसी प्रकार का विवरण दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी द्वारा पदों को लेकर न तो किसी भी समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार किया गया है और न ही इस विषय में अन्य प्रचार के माध्यम अपनाए गए। केवल गिने-चुने स्थानों पर खानापूर्ति के लिए ही कुछ पोस्टर चस्पां किए गए हैं। सवाल इस बात पर है कि कर्मचारियों को कंपनी के माध्यम से ही क्यों नियुक्त किया जा रहा है। इसके लिए सरकार का अपना महकमा भी कदम उठा सकता था। उधर, मेडिकल कालेज नाहन की प्रधानाचार्या डा. जयश्री शर्मा का कहना है कि कंपनी की सेवाएं ली गई हैं। कालेज परिसर में भी आवेदन के लिए ड्रॉप बॉक्स रखा गया था। अगर कंपनी द्वारा चयनित प्रत्याशी सही नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। इसमें हिमाचली युवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, नाहन मेडिकल कालेज में भर्ती किए जाने वाली कंपनी मैसर्ज आईएल एंड एफएस कंपनी के बीजी कृष्णन ने कहा कि कंपनी के पास करीब छह हजार आवेदन आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार का काम कंपनी का नहीं, अपितु सरकार का है।

इन पदों पर की जा रही भर्ती

सीनियर रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, स्पीच थैरेपिस्ट, एक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, साइक्ट्रेक सोशल वर्कर, सोशल वर्कर, आडियोमीट्रिक टेक्नीशियन, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट, फिजिकल गेम इंस्ट्रक्चर, लैब असिस्टेंट, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, सीएसएसडी सुपरवाइजर व टेक्नीशियन, रैफरेक्निस्ट, बायोकेमिस्ट, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टैटिशियन, स्टैटिशियन असिस्टेंट, सीनियर लैब असिस्टेंट व डाटा एंट्री आपरेटर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App