नाहन में खुला अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल

By: Mar 28th, 2017 12:07 am

newsनाहन  – जिला सिरमौर के नाहन में भी अब बडे़ शहरों की तर्ज पर इंटरनेशनल स्कूल खुल गया है। अब हिमाचल के छात्रों को अपने ही घर में साधारण पढ़ाई के साथ साथ कोचिगं भी मिलेगी। नर्सिंग कालेज के बेहतर संचालन के बाद युवा उद्यमी सचिन जैन अरिहतं इटंरनेशनल स्कूल का तोहफा लेकर आए है।  सचिन जैन ने अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में जमा एक व जमा दो के दाखिले शुरू होने का ऐलान किया है। स्कूल में नॉन मेडिकल व मेडिकल की कक्षाओं को  अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के तहत संचालित किया जायेगा। सचिन ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाको में भी मेधावी छात्रों की कमी नहीं है लेकिन स्कूलों में आवासीय सुविधा न होने की वजह से ग्रामीण इलाकों के छात्रों को कई बार एडवांस शिक्षा से वंचित होना पड़ता है। इस स्कूल की खास बात यह है कि यहां अपनी रुटीन पढ़ाई के साथ ही कोचिंग की व्यवस्था भी होगीए इसके लिए काफी कम शुल्क रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि कोचिंग कक्षाएं उच्चस्तरीय होंगी जिसके लिए राजस्थान के कोटा से स्टाफ  लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावक किसी भी समय स्कूल में उपलब्ध सुविधाओ का जायजा ले सकते है। उन्होंने बताया कि स्कूल को माता पदमावती नर्सिंग स्कूल परिसर के साथ संबद्ध किया गया है। सचिन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। जमा एक में 100 सीट्स रखी गई है जबकि जमा दो में इस साल 40 सीट्स होंगी। स्कूल की मान्यता हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से ली गई है क्योंकि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम छात्रों को कई प्रयोगितात्मक परीक्षाओं में भी उपयोगी साबित होता है। सचिन ने यह भी कहा कि भविष्य में कई चैरिटी कार्यक्रम चलाने की भी योजना है ताकि कोई गरीब छात्र धन की कमी से आगे बढ़ने से वंचित न रह जाए। स्कूल-डे बोरडिगं होगा। स्कूल का संचालन माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। अरिहंत इटंरनेशनल स्कूल के महासचिव सचिन जैन ने बताया कि स्कूल में रजिसटरेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह तक रखी गई है । अब छात्र अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह तक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App