नूरपुर की रिचा जीएनडी यूनिवर्सिटी में एमबीए टॉपर

By: Mar 6th, 2017 12:03 am

newsनूरपुर —  नूरपुर की बेटी रिचा महाजन ने  गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में एमबीए ऑनर्ज (मार्केटिंग एंड रिटेल मैनेजमेंट) में गोल्ड मेडलिस्ट बनीं हैं। रिचा महाजन पुत्री योगेश महाजन ने श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से एमबीए में सीजीपीए दस में से 9.8 अंक हासिल कर टॉपर रहीं है। रिचा को यह गोल्ड मेडल पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह द्वारा दिया गया। रिचा महाजन ने इस सफलता का श्रेय पिता योगेश महाजन और माता रजनी महाजन व अध्यापकों को दिया। शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रही रिचा ने 12वीं की पढ़ाई एमसीएस स्कूल से की। इसके बाद रिचा ने बीटेक की पढ़ाई जेपी विश्वविद्यालय सोलन से की और यहां उसका प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में रिचा  गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में एमबीए में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App