नेपाली डांस संग हिमाचली तड़का

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला  – रेनबो इंग्लिश स्कूल भटेहड़ शिल्ला में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने किया।  मुख्यातिथि सहित विशेष अतिथि शिक्षा बोर्ड की सहायक सचिव आशा लुसाई, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर चंदेल सहित स्कूल प्रिंसीपल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्कूल की छात्राओं सुजेन, मानसी, अंकिता, मीनाक्षी और प्रीति ने सरस्वती वंदना गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। नर्सरी के बच्चों ने  अपनी प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। नेपाली संस्कृति की झलक दिखाते हुए स्नेहा, अवंतिका, एलिशा और अक्षिता ने नेपाली नृत्य प्रस्तुत किया। केजी  के  मिंटी, आयुष, अंशिका, वैभवी, आशिमा और काका ने शानदार डांस किया। रशमी और अभिनव राधा-कृष्ण का रूप धारण कर वार्षिक समारोह में पहुंचे तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में हिमाचली कांगड़ा लोक नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल अध्यक्ष ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान मुख्यातिथि डा. विशाल शर्मा द्वारा वर्ष भर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राहुल कश्यप, सभी स्टाफ, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App