नेरवा में ड्यूटी से हटाए प्रवक्ता जल्द हों तैनात

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल  स्कूल  प्रवक्ता  संघ जिला शिमला के प्रधान  काना सिंह रॉकी व अन्य सदस्यों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा जिला शिमला के केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक को हटाने का विरोध किया है। मार्च 2017 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे केंद्र अधीक्षक डा. राम लाल (लेक्चरर) व उपाधीक्षक हरीश (लेक्चरर) को परीक्षाओं के बीच में हटा कर दूसरे अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी है । दोनों ही अध्यापक पहले भी बोर्ड की ड्यूटी दे चुके हैं ंऔर एसडीएम ने उन्हें परीक्षाओं के बीच में ही हटा दिया है, जो कि सरासर गलत है। बोर्ड की परीक्षाओं में हर बच्चे की तलाशी लेकर ही परीक्षा के भीतर जाने दिया जाता है, लेकिन छात्र अनुचित तरीके का प्रयोग कर के नकल करने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और परीक्षाओं के दौरान इस्तेमाल भी करते हैं । छात्रों की गलती की सजा अध्यापकों को नहीं दी जानी चाहिए। काना सिंह ने कहा कि स्कूल प्रवक्ता संघ नेरवा स्कूल के केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक को हटाने क विरोध करता है और सरकार व शिक्षा बोर्ड से मांग करता है कि इन दोनों प्रवक्ताओं को वापस ड्यूटी पर बुलाया जाए, ताकि शेष बची परीक्षा को सुचारू रूप से चलाया जा सके। अगर बोर्ड का यही रवैया रहा तो एक दिन कोई भी अध्यापक बोर्ड की ड्यूटी देने के लिए राजी नहीं होगा। इसके साथ ही निचार में भी अध्यापकों को निलंबित करना सही फैसला नहीं है। स्कूल प्रवक्ता संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द अध्यापकों के निलंबन को वापस लिया जाए। संघ में  महासचिव भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान लेख राज,उपप्रधान राकेश धौर्टा,चीफ पैटर्न सुरेंद्र चौहान ,मुख्य संगठन सचिव अनिल चौहान,वित्त सचिव नरेंद्र चौहान, कानूनी सलाहकार डा., संदीप, चौहान वेब सचिव शकत चौहान,विकेश जनार्था, संपादक जगदीश बाली, प्रेस सचिव  सुनील दत्त, राकेश चौहान, हुक्म गौतम, मूल राज, सुभाष संग्रैल,रमेश बालटू,पवन चौहान, सुरेश देष्टा,यशवंत शर्मा, मूल राज, कल्याण पापटा, राज कुमार ,सुधीर नायक,अभिशांत मेह्ता, सचिन कायस्थ ,मधु, सलोचना नेगी, मीरा श्याम, दीपिका शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App