नौकरी तो बढ़ी, पर ज्वाइनिंग नहीं मिली

By: Mar 27th, 2017 12:01 am

 शिमला  –  प्रधान सचिव शिक्षा द्वारा नौ मार्च को अध्यापकों को एक साल का सेवा विस्तार सत्र 2017-18 के लिए दिया गया। फिर भी इन आदेशों को कुछ शीतकालीन स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत प्रधानाचार्यों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है। यह बात एसएमसी पीरियड टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव मनोज ने कही। उन्होंने कहा कि चंबा, शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और सोलन में करीब 70 स्कूलों में एसएमसी अध्यापकों को अब स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं करने दिया जा रहा है, क्योंकि सेवा विस्तार 13 फरवरी, 2017 से दिया गया है। हालांकि अध्यापक निरंतर 13 फरवरी से स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं। इस कारण कुछ अध्यापकों को सर्विस ब्रेक का सामना भी करना पड़ सकता है। जिला शिमला की जमा दो पाठशाला पुलव्हाल, क्वार, हाई स्कूल जोरना, बिजमल, धार, जमा दो पाठशाला देहा, घान्वी, काशापाठ, कुठाड़ी, शरौंथा, गुम्मा तथा कुपवी के अधिकतर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह जिला किन्नौर के हाई स्कूल चांसू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा, रकछम, शौंग, आश्रंग, बटसेरी आदि स्कूलों तथा जिला सिरमौर के रोहनाट आदि स्कूलों, चंबा जिला के पांगी-भरमौर के समस्त स्कूलों तथा जिला मंडी के सभी शीतकालीन स्कूलों के साथ-साथ सोलन के कुछ स्कूलों में एसएमसी अध्यापकों को 13 फरवरी से स्कूल में ज्वाइनिंग करने नहीं दी जा रही है। संगठन के अध्यक्ष अनिल, कमल जोशी, रोशन, पवन नेगी ने बताया कि एसएमसी अध्यापक 13 फरवरी से लगातार स्कूल जा रहे हैं और शिक्षा विभाग द्वारा सभी अध्यापकों का वेतन 31 मार्च तक भेजा गया है। फिर भी कुछ स्कूलों में एसएमसी अध्यापकों के लिए नौ मार्च, 2017 को शिक्षा विभाग के आदेशों को दरकिनार करके संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को एसएमसी टीचर शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर मुख्यमंत्री से इस समस्या से अवगत करवाएंगे।

सत्र पहले शुरू, आदेश बाद में

सेवा विस्तार की अधिसूचना में स्पष्ट लिखा है कि अध्यापकों का सेवा विस्तार अकादमिक सत्र 2017-18 के लिए मान्य है। हालांकि समस्त स्कूलों में अकादमिक सत्र 13 फरवरी से शुरू हो चुका है, लेकिन यह अधिसूचना नौ मार्च को जारी की गई है।  उधर, अधिसूचना के अनुसार एसएमसी अध्यापकों की ज्वाइनिंग भी 13 फरवरी से मान्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App