परागपुर में शांति, शिक्षा और संस्कृत पर मंथन

By: Mar 28th, 2017 12:01 am

परागपुर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षण संस्थान वेद ब्यास परिसर बलाहर में शांति, शिक्षा और संस्कृत विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में 62 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में देश भर के अनेक राज्यों के विभिन्न विद्वानों ने शोध पत्र पढे़। कार्यक्रम में राजस्थान से डा. माता प्रसाद शर्मा, जम्मू से प्रो. बच्चा भारती, दिल्ली से डा. परमेश कुमार शर्मा, उत्तराखंड से डा. अरविंद नारायण मिश्र, दिल्ली से डा. दिनेश कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश से परिसरीय प्राध्यापक डा. गणेश शंकर विद्यार्थी, डा. सीता राम शर्मा, डा. सुशांत होता, डा. सागरिका नंद, अनूप कुमार पांडे, डा. मुकेश कुमार शर्मा, डा. जय कृष्ण,  दिनेश चंद्र पांडे, नारायण ठाकुर, डा. बिपिन झा और कई अन्य विद्वानों ने शांति-शिक्षा विषय पर विचार प्रस्तुत किए। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे तथा विशेष उद्बोधन ठाकुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवेंद्र प्रताप सिंह का रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App