परौर दंगल में इनाम 25000

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

परौर —  तीन दिन तक चलने वाले परौर छिंज मेले का शुभारंभ रविवार को धूम धड़ाके के साथ हुआ। मेले के पहले दिन समाजसेवक, राजनेता संजय शर्मा व भुवनेश सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला आयोजन समिति के प्रधान बाबू राम तथा पंचायत प्रधान सपना राणा ने बताया कि इस बार माली जीतने वाले पहलवान को 25 हजार रुपए नकद व एक गुर्ज से नवाजा जाएगा, जबकि उपविजेता पहलवान को 15 हजार रुपए नकद व गुर्ज देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान रविवार व सोमवार को सायं सात बजे से सांस्कृतिक संध्या में नामी कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। सोमवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकार भी शिरकत करेंगे। मेले में वालीबाल तथा कबड्डी में खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे, तो महिलाएं रस्साकशी में अपना दम लगाएंगी। आयोजन समिति विजेता टीमों को क्रमश ः 7100, 5100 व 3100 रुपए नकद इनाम स्वरूप देगी। इस अवसर पर मेला कमेटी प्रधान मनोज कानूनगो ने बताया कि सोमवार को छोटी माली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यतिथि पूर्व विधायक विपिन सिंह परमार, जिला परिषद अध्यक्ष मधु गुप्ता होंगे, जबकि सबसे बड़ी माली 21 को होगी, जिसकी अध्यक्षता सीपीएस जगजीवन पाल करेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि समाजसेवी भुवनेश सूद, संजय, कमेटी प्रधान बाबू राम, उपप्रधान मनोज कानूनगो, बीडीसी मेंबर अरविंद , प्रधान सपना राणा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App