पर्ची लगाते छह नकलची पकड़े

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  स्कूलों में चल रही बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करवाए जाने को लेकर फोन पर मिली शिकायतों के आधार पर पालमपुर प्रशासन ने गुरुवार को उपमंडल के अनेक स्कूलों में दबिश दी। स्वयं उपमंडल अधिकारी ने अनेक स्कूलों का दौरा किया। बंदला स्थित स्कूल में नकल के छह मामले बनाए गए हैं। पालमपुर प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ सरकारी व निजी स्कूलों में वहां तैनात स्टाफ के सहयोग से छात्रों को सामूहिक नकल करवाई जा रही है। इन शिकायतों के आधार पर टीम ने बंदला, टटैहल और अंद्रेटा के सरकारी स्कूलों के साथ पंचरुखी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में दबिश दी।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला में छह छात्रों के पास नकल की सामग्री प्राप्त हुई है और इनके खिलाफ  यूएमसी के मामले बनाए गए हैं। एसडीएम पालमपुर अजीत भारद्वाज ने बंदला स्कूल में छह नकलची धरे जाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App