पहला दिन दर्द भरा

By: Mar 17th, 2017 12:10 am

रांची में स्मिथ-मैक्सवेल ने धोए भारतीय गेंदबाज, चार विकेट पर 299 रन

newsरांची — डीआरएस विवाद के केंद्र बिंदु रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 117) ने तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को शानदार शतक जड़ दिया और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 82) के साथ 159 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को चार विकेट पर 299 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ और मैक्सवेल ने पांचवें विकेट के लिए 47.4 ओवर में 159 रन की बेहतरीन अविजित साझेदारी की। स्मिथ ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ा और इसके साथ ही अपने पांच टेस्ट रन 53वें मैच में पूरे कर लिए। स्मिथ की कप्तानी पारी ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट पर 140 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। स्मिथ के जोड़ीदार मैक्सवेल ने अपने करियर का पहला अर्द्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना लिया। मैक्सवेल ने इससे पहले तीन टेस्टों में मात्र 80 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन था, लेकिन मैक्सवेल अब अपने कुल टेस्ट स्कोर से ही आगे निकल गए हैं।  आस्ट्रेलियाई कप्तान ने 244 गेंदों पर नाबाद 117 रन में 13 चौके लगाए, जबकि मैक्सवेल ने 147 गेंदों पर नाबाद 82 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। स्मिथ का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है। वह इसके साथ ही भारत में एक सीरीज में दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। वेस्टइंडीज के क्लाइव लाएड ने भारतीय जमीन पर दो बार और इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक ने एक बार यह कारनामा किया है। स्मिथ और मैक्सवेल के बीच पांचवें विकेट की यह साझेदारी भारतीय जमीन पर इस विकेट के लिए आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। माइकल क्लार्क और मैथ्यू वेड ने मार्च 2013 में पांचवें विकेट के लिए 145 रन जोड़े थे, लेकिन स्मिथ और मैक्सवेल अब इससे आगे निकल गए हैं।

साहा ने लपेटे स्मिथ

रांची — रांची टेस्ट के पहले दिन के अंतिम सत्र में कुछ ऐसा घटा कि सभी खिलाड़ी और दर्शक खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। आस्ट्रेलियाई कप्तान जब 97 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तो जडेजा की एक गेंद स्मिथ की दोनों जांघों के बीच फंस गई। साहा गेंद जमीन पर गिरने से पहले उसे लपकने के लिए स्मिथ के पास आ गए। इससे बचने के लिए स्मिथ जमीन पर लेट गए, लेकिन साहा ने गेंद को जमीन पर लेटे स्मिथ की गोद से उठाकर आउट की अपील कर दी। इस अपील पर अंपायर भी हंसने लगे थे और तीसरे अंपायर से बात पर अपील नकार दी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App