पहली संध्या में वडाली ब्रदर्ज का जादू

By: Mar 12th, 2017 12:15 am

सूफी गायकी के बेताज बादशाहों ने राष्ट्र स्तरीय होली मेले में बांधा समां

newsसुजानपुर – राष्ट्रीय होली मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या सूफी गायकी के बेताज बादशाह वडाली ब्रदर्ज के नाम रही। उन्होंने ‘तू माने या न माने दिलदारा, असां तां तैनु रब मनेया’ गाना गाकर समां बांधा। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग संध्या समाप्ति तक कुर्सियों से चिपके रहे। इससे पहले राष्ट्रीय होली मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। मेले का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संदेश में मुख्यातिथि ने सुजानपुरवासियों को होली मेले की बधाई दी। उन्होंने बताया कि रंगों का यह पर्व सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं। सांस्कृतिक संध्या में वडाली ब्रदर्ज ने सूफी गायकी राजा मलहार, सूफियाना कव्वाली, शे,र-ओ-शायरी का रिमिक्स तड़का लगाते हुए सबका दिल जीत लिया। इससे पहले संध्या का आगाज स्थानीय कलाकारों ने किया। पहाड़ी, हिंदी गानों का भरपूर मेल करते हुए लोगों का मनोरंजन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने होली मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर एडीसी रूपाली ठाकुर, मेला अधिकारी बलवान चंद, जिला पुलिस अधीक्षक अजय बौध, तहसीलदार सुरेश पटियाल, नायब तहसीलदार उर्मिल सुमन सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं भोरंज उपचुनाव के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सुजानपुर दौरा रद्द हुआ है, अन्यथा मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया जाना था। मुख्यमंत्री के होली मेले में उपस्थित न हो पाने के कारण होली मेले का शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App