पहाड़ों पर चांदी, मैदानों में बारिश

By: Mar 9th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  जिला कुल्लू की ऊंची पहाडि़यों में जहां दिन भी रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। बारिश होने से जिला के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बारिश से जिला कुल्लू के दो-तीन बस रूट भी प्रभावित हुए। कच्ची सड़कें कीचड़ में तबदील होने से प्रभावित रूटों पर यातायात ठप रहा, जिसका खमियाजा खासकर स्कूली बच्चों को झेलना पड़ा। हालांकि सुबह के दौरान कुछ देर के लिए मौसम थम भी गया था, लेकिन उसके बाद फिर मौसम ने करवट बदली और जिला के निचले क्षेत्रों में शाम तक बारिश होती रही। जिला के बच्चे कई किलोमीटर बारिश के बीच पैदल सफर कर इम्तिहान देने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। वहीं, पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जिला कुल्लू में कृषि-बागबानी का कार्य भी प्रभावित हुआ। इन दिनों जिला कुल्लू में जहां तौलिए बनाने, स्प्रे करने के साथ-साथ निराई और नए बागीचे लगाने का कार्य जोरों पर चला था कि अचानक हुई बारिश ने पूरी तरह से कृषि-बागबानी कार्य पर खलल डाल दिया है। जिला मुख्यालय कुल्लू सहित, मणिकर्ण, बंजार, सैंज, लगवैली, खराहल और ऊझी घाटी के तमाम क्षेत्रों के ऊपरी चाटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, निचले क्षेत्रों में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसान-बागबानों समेत लोग परेशान हो गए हैं। ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध होने से लोगों को काफी दिक्कतें आई हैं।

शांघण-बड़ोगी बस रूट प्रभावित

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जिला कुल्लू के शांघड़ और बड़ोगी रूट पर बस सेवाएं ठप हो गई हैं। कच्ची सड़क होने के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रूट पर बस भेजना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है इन रूटों की सड़कों पर वाहन चलाना काफी जोखिम भरा हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App