पानी के नीचे जीवन की सुंदरता

By: Mar 31st, 2017 12:01 am

धर्मशाला — नॉर्थ जोन कल्चरल सोसायटी एंड निज वर्ल्ड सोसायटी द्वारा कलाकारों को पेंटिंग के क्षेत्र में प्रोमोट करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय कलाकार शिविर में प्राकृतिक सौंदर्य की नैसर्गिक छटा को देश भर से यहां पहृंचे कलाकारों ने अपने रंगों से उकेरा। कला शिविर में भाग लेने वाले पूर्वोत्तर से प्रमुख कलाकारों में से कुछ कलाकारों ने प्रकृति से संबंधित अवधारणाओं का एक परिवर्तन चित्रित किया। इनमें अरुणधति चौधरी ने पानी के नीचे जीवन की सुंदरता को चित्रित किया। शिविर में कलाकारों ने चार दिन तक काम किया। कलाकारों डा. अनुपम भटनागर, विनोद कंवर और दलवीर ने भी इस शिविर में भाग लिया। दिल्ली की सुश्री निशांत रहमान ने मकलोडगंज में एक दीवार पर भी पेंटिंग की। संस्था कलाकारों के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App