पालमपुर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

पालमपुर —  अगले एक माह में पालमपुर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा आरंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने दी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर को स्तरोन्नत कर 200 बिस्तरों का करने के साथ यहां एमएस का पद सृजित किया गया है। नए पांच मंजिला भवन के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस भवन में आपरेशन थियेटर, वार्डों के अलावा 20 प्राइवेट वार्ड भी निर्मित किए जा रहे हैं। चिकित्सकों और अन्य स्टाफ आवास निर्माण के भी 80 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर सिविल अस्पताल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं आरंभ की गई हैं, जिनमें सीटी स्कैन, लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाएं आरंभ कर दी गई हैं और उन्होंने कहा कि अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है और ट्रिप्पल पी-मोड़ पर एमआरआई यूनिट भी स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत लाहला में 15 लाख रुपए से नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र और 12 लाख से ग्राम पंचायत दराटी में ट्यूबवेल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि दराटी में स्थापित ट्यूबवेल से इस क्षेत्र के दराटी, मथरेहड़, चमारकड़, पढ़रा, आरठ उपरली और लाहला के लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा। पालमपुर हलके में छह ट्यूबवेल लगाने के लिए लगभग 75 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने दराटी पंचायत के तीन महिला मंडलों और एक युवक मंडल को 10-10 हजार रुपए, भरथरी में श्मशानघाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख और लंबापट्ट मंदिर सराय के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

मैंझा सड़क का भूमि पूजन

पालमपुर – जगजीवन पाल ने किया सवा करोड़ से बनने वाली मैंझा सड़क का भूमि पूजन मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने सोमवार को किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों और बस्तियों को अंतिम छोर तक जोड़ने के लिए व्यापक कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार का प्रयास शहरी इलाकों में प्राप्त सभी सुविधाओं को गांवों तक पहुंचाना है, ताकि युवाओं को शिक्षा से लेकर रोजगार तक सारे संसाधन उनके गांवों में ही उपलब्ध हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App