पालमपुर ने पहने आगरा के जूते

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

पालमपुर —  धौलाधार के आंचल में बसे खूबसूरत शहर पालमपुर के बस अड्डे के समीप एचआरटीसी के मैदान मे चल रहे ‘होली ट्रेड फेयर’ के अंतिम दिनों में ग्राहकों का भारी हुजूम उमड़ रहा है। आयोजकों ने पालमपुरवासियों को लाभ पहुंचाने की कवायद में सभी वस्तुओं को औने-पौने दामों में बेचने का अंतिम फैसला लिया है। यह ट्रेड फेयर अब 22 मार्च तक चलेगा। इसी के चलते अब सभी आइटमों के दामों में ग्राहकों को भारी छूट प्रदान की जा रही है। सोमवार के दिन आगरा के स्पोर्ट शूज व लैदर के आधुनिक क्वालिटी के जूतों को खरीदने के लिए युवाओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी। मेले में जलेबियां व पकोड़ों का स्वाद चखने के लिए भरी हुजूम जमा हो गया। ग्रामीण महिलाएं स्टील के आकर्षक बरतनों पर टूट पड़ीं। यह आधुनिक ट्रेड फेयर मंजीत एंड कंपनी के सौजन्य से आयोजित किया गया है। इस ट्रेड फेयर में प्रदेश का नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया पार्टनर की भूमिका अदा कर रहा है। झूलों का भरपूर आनंद उठाने के लिए बच्चों के साथ युवाओं ने भी किश्ती झूले की सवारी की। सोमवार के दिन जीन्स, लेडीज टॉप, फैंसी सूट, बेड शीट, कंवल, रजाइयां, प्लास्टिक का सामान, लकड़ी का सामान, कारपेट, घर की सफाई का आधुनिक सामान, जूसर, क्रॉकरी, स्वेटर, अंडर गार्मेंट्स, तोलिए, पानीपत के रंग-बिरंगे पर्दे, कानपुर की चपलें, सहारनपुर का फर्नीचर व अन्य सामान को लोगों ने जमकर खरीदा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App