पालिका बाजार की 6 दुकानें खाली

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

सोलन – पालिका बाजार में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए बनाई गई सभी दुकानें खाली रह गइर्ं। एक भी रेहड़ी वाला इन दुकानों को किराए पर लेने के लिए नहीं आया है। नगर परिषद के नियम इतने सख्त रखे हैं कि गरीब रेहड़ी वाले इन दुकानों को लेने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं। अब जल्द ही दुकानों को नीलाम किए जाने के लिए फिर से अधिसूचना जारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा  राजगढ़ मार्ग पर पालिका बाजार का निर्माण किया है। इस पालिका बाजार में 24 दुकानें बना रखी है। इन दुकानों में एक दुकान महिला  के लिए आरक्षित रखी गई थी, जबकि एक एक दुकान ओबीसी व बेरोजगार के लिए आरक्षित थी। छह दुकानों को स्ट्रीट वेंडर के लिए रखा गया था। खुली बोली के लिए 18 दुकानें किराए पर दे दी गई हैं। हैरानी की बात है कि अन्य छह दुकानों को लेने के लिए एक भी रेहड़ी-फड़ी वाला नहीं आया है। एक सप्ताह का समय बीतने जा रहा है, अभी तक किसी भी रेहड़ी वाले ने इन दुकानों को लेने के लिए आवेदन नहीं किया है। परिषद की यह सभी दुकानें खाली रह गईं। बताया जा रहा है कि दुकानों को लेने के लिए नियम इतने सख्त रखे गए हैं  रेहड़ी वालेे इनको लेने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा दुकान का एक वर्ष का किराया एडवांस मांगा जा रहा है। खुली बोली के माध्यम से जितना किराया तय होगा, उसके मुताबिक  अग्रिम राशि जमा करवानी होगा। यह राशि लाखों में भी बन सकती है। यही वजह है कि कोई भी रेहड़ी वाला इन दुकानों को लेने के लिए आगे नहीं आ रहा है। सोलन शहर में करीब 100 से अधिक लाइसेंस धारक रेहडि़यां हैं, जबकि इतनी ही रेहडि़यां अवैध रूप से चल रही हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी का कहना है कि पालिका बाजार में आधा दर्जन दुकानें रेहड़ी वालों के लिए रखी गई थीं, लेकिन कोई भी इन दुकानों को लेने के लिए नहीं आया है। परिषद की आम बैठक में निर्णय लेने के लिए इन दुकानों की अधिसूचना फिर से जारी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App