पासपोर्ट वेरिफिकेशन में कांगड़ा आगे

By: Mar 30th, 2017 12:15 am

पुलिस ने अब तक किया 40 हजार पासपोर्ट का सत्यापन

newsधर्मशाला —  प्रदेश भर में पासपोर्ट वेरिफिकेशन निपटान मामले में जिला कांगड़ा पुलिस नंबर वन बन गई है। कांगड़ा पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामलों का मात्र एक सप्ताह में निपटान सुनिश्चित किया है। हालांकि जिला में स्टाफ की कमी चल रही है। इसके बावजूद जिला पुलिस ने आम जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए पासपोर्ट वेरिफिकेशन के कार्य को एक सप्ताह के भीतर निपटाना सुनिश्चित बनाया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के 40 हजार मामलों का निपटान किया है। विदेश में नौकरी व पढ़ाई के लिए जाने के लिए कई युवा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन में विलंब होने के चलते कई बार युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। गौरतलब है कि पूर्व में धर्मशाला में पासपोर्ट आफिस संचालित किया जाता था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। इसके बाद पासपोर्ट के लिए युवाओं को शिमला के चक्कर काटने पड़ते थे। युवाओं को पासपोर्ट के लिए शिमला के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए सांसद शांता की पहल पर पालमपुर में पासपोर्ट आफिस शुरू हो चुका है। इससे कांगड़ा-चंबा के युवाओं को काफी राहत मिली है। दूसरी समस्या पासपोर्ट बनवाने के दौरान पुलिस वेरिफिकेशन की आती थी। इसमें भी काफी समय लग जाता था। पूर्व में कई युवा लंबे समय तक पुलिस वेरिफिकेशन का इंतजार करते थे। समय पर पुलिस वेरिफिकेशन न होने पाने के कारण कई युवा पूर्व में विदेश में नौकरी और पढ़ाई का मौका भी गंवा चुके हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उधर, एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि प्रदेश भर में पासपोर्ट वेरिफिकेशन निपटाने के मामले में कांगड़ा अग्रणी बन गया है। जिला पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन निपटान को सात दिनों के भीतर सुनिश्चित किया है। इस वर्ष अब तक जिला पुलिस ऐसे 40 हजार मामलों का निपटान कर चुकी है। कम स्टाफ  के बाद भी पुलिस लोगों को सुविधा दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App