पुलिया से गिरी बाइक, युवक की मौत

By: Mar 5th, 2017 5:28 pm

LOGO2घुमारवीं— पुलिस थाना घुमारवीं के तहत शिमला-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर मझासू के पास शनिवार रात एक मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मझासू में डबललेन के निर्माण कार्य के लिए खोदी गई पुलिया में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे पेश आया। चांदपुर क्षेत्र के तरेड़ गांव निवासी 26 वर्षीय देवराज, उसका छोटा भाई दिनेश (18) तथा उसी के गांव का रहने वाला 28 वर्षीय जय कुमार बाइक पर सवार होकर दहाजा देखने के लिए भगेड़ की ओर जा रहे थे। यहां बता दें कि इन दिनों कंदरौर-तरघेल सड़क को डबललेन बनाए जाने का कार्य भी प्रगति पर है। मझासू में इसके निर्माण के लिए सड़क पर पुलिया डालने का कार्य चला हुआ है। पुलिया डालने के लिए उक्त स्थान पर खुदाई की गई है। तरेड़ से भगेड़ की ओर आ रहे बाइक सवार युवक उक्त स्थान पर बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे मेें जा गिरी। इससे बाइक चालक देवराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल तीनों युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां पर देवराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जय कुमार की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर की दिया है। मृत युवक के भाई दिनेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App