पुलिस-होमगार्ड्स पर बरसी राहत

By: Mar 11th, 2017 12:02 am

शिमला  — प्रदेश सरकार के बजट में गृह विभाग के लिए 1239 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। गृह विभाग के तहत पुलिस, अग्निशमन सेवा और जेल विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में 1200 जवानों और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 35 पदों और ड्राइवर कम पंप आपरेटर के 15 पदों को भरने की भी घोषणा बजट में की। बजट में पुलिस कर्मियों का राशन भत्ता 180  से 210 रुपए प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आधुनिक पद्धतियों के अनुसार तकनीक का उपयोग करते हुए अपराध अन्वेषण के लिए कृतसंकल्प है।  इसके लिए राज्य फारेंसिक लैब जुन्गा में लाई डिटेक्टर व ब्रेन मैपिंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने शिमला में पांच करोड़ की लागत से एक तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का भी ऐलान किया। इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इसके तहत 2016-17 में बद्दी तथा कुल्लू में महिला पुलिस थाने कार्यशील कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2017-18 में नाहन, ऊना तथा बिलासपुर में तीन महिला पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017-18 में पुलिस कर्मियों के आवास के लिए 30 करोड़ और पुलिस स्टेशनों के निर्माण व नवीकरण पर छह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सीएम ने घोषणा की कि नए वित्त वर्ष में मंडी जिले के करसोग तथा सिरमौर जिले के शिलाई में अग्निशमन चौकियां स्थापित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App