पूजा-अर्चना करते हुए पहुंचेंगे देवी-देवता

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

करसोग – सात दिवसीय नलवाड़ मेले के आयोजन में करसोग के विभिन्न क्षेत्रों से देवी-देवता शोभायात्रा व पूजा-अर्चना करते हुए पहुंचेगे। मेला नलवाड़ में देव परंपराओं अनुसार देवरथ मेले में पहुंचे। इसको लेकर रविवार को विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों के कारदारों व मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी व मेला अध्यक्ष विवेक चौहान ने की। बैठक में सहायक मेला अधिकारी जोगिंद्र शर्मा व अन्य देवलू कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। नलवाड़ मेला अध्यक्ष व उपमंडलाधिकारी (नागरिक) विवेक चौहान ने कहा कि  पांच से 11 अप्रैल तक चलने वाले सात दिवसीय नलवाड़ मेले के उद्घाटन अवसर पर पांच अप्रैल को ममलेश्वर महादेव ममेल, नाग कजौणी ममेल, देवी दलाशण नरठी, शिव शंकर शंकरदेहरा के देवरथ पहुंचने पर मेले का आगाज होगा। छह अप्रैल को देवों के देव ममलेश्वर महादेव, नाग कजौणी, देवी दलाशन नरठी, शिव शंकर, गीहनाग रामगढ़, सात अप्रैल को ममलेश्वर महादेव, नाग कजौणी, गीह नाग रायगढ़, गीह नाग भुलाह, आठ अप्रैल को ममलेश्वर महादेव मंदिर ममेल, नाग कजौणी, देव दवाहली स्रयोगी, सोमेश्वर महादेव सोमाकोठी, धमूनी नाग कुन्हों, नौ अप्रैल को ममलेश्वर महादेव, नाग कजौणी, नाग शिरगल मतेहल, पालीनाग पालीगढ़, नाग कालवीं कांडी चलौणी, दस अप्रैल को ममलेश्वर महादेव ममेल, नाग कजौणी ममेल, नाग शिरगल मतेहल, पाली नाग पालीगढ़, गीह नाम खन्यारी, नाग धमूनी स्यांजबगड़ा, 11 अपै्रल को मेला नलवाड़ के समापन पर ममलेश्वर महादेव, नाग कजौणी, पाली नाम पालीगढ़, माता कामाक्षा, नाग पंडेहर, गीह नाग खन्यारी, नाग धमूनी स्यांज, देव महासू, बखरास, नाग कालवी कांडी चलौणी अपने कारदारों व सैकड़ों श्रद्धालुओं सहित पहुंचेंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष विवेक चौहान व सहायक मेला अधिकारी जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि देव रथों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था कर ली गई है, जहां देवरथ रात को रुकेंगे, वहां पुलिस जवानों का पहरा रहेगा व पिछले वर्ष से दस प्रतिशत नजराना देवताओं की भेंट स्वरूप बढ़ा दिया गया तथा इस वृद्धि को लेकर लगभग 15 सौ से दो हजार रुपए की बढ़ोतरी सभी देवी-देवताओं को अर्पित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App