पेंशन को कल गरजेंगे पेंशनर

By: Mar 7th, 2017 12:01 am

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मी विधानसभा के बाहर करेंगे प्रदर्शन

शिमला  – हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच व हिमाचल पथ परिवहन निगम संघर्ष समिति  आठ मार्च को विधानसभा के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश भर से सेवानिवृत्त कर्मचारी व पारिवारिक पेंशन लेने वाली महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। यह बात  मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर व हिमाचल पथ परिवहन निगम संघर्ष समिति के प्रधान राजेंद्र पाल ने कही। उन्होंने कहा कि परिवहन में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अपने पेंशन से संबंधित भुगतान, मासिक पेंशन का महीने की पहली तारीख को भुगतान करना, गेच्युटी, लीव-एनकैशमेंट  व महंगाई भत्ते के बारे में प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में कल्याण मंच मुख्यमंत्री से उनके आवास पर शिमला में मिला था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि उनका जो हक बनता है सरकार इसके बारे में जल्द निर्णय लेगी। इसके बाद दो अक्तूबर, 2015 को हिमाचल परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने मंच से भी आश्वासन दिया था कि पेंशन के लिए एक स्थायी नीति बनाई जाएगी। इसके बाद मंच के पदाधिकारी नालागढ़, कुनिहार, कुल्लू, कांगड़ा, धर्मशाला, हमीरपुर में भी मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलते रहे।

लंबित भुगतान

पेंशन दिसंबर, 2016 से फरवरी 2017 तक, महंगाई भत्ता पहली जुलाई, 2015 से 14 प्रतिशत, अंतरिम राहत भत्ता पांच प्रतिशत, लीव एनकैशमेंट अगस्त, 2016 से देय है। गे्रच्युटी अगस्त, 2015 से देय है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर 65, 70, 75 वर्ष पार कर चुके पेंशन धारकों को पांच, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी भी जारी नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल बिलों का भुगतान पिछले दो वर्षों से नहीं किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App