पेंशन न मिली तो जान भी दे देंगे

By: Mar 16th, 2017 12:01 am

परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संघ ने किया आंदोलन का ऐलान

 मंडी —  एचआरटीसी पेंशनर्ज को अगर जल्द पेंशन जारी न की गई तो वे भूख-हड़ताल और आत्महत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। यह चेतावनी पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन ने दी है। सैकड़ों पूर्व कर्मियों को पेंशन न मिलने के कारण  महंगाई के दौर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन के  पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द पेंशन की व्यवस्था नहीं की गई, तो संगठन भूख हड़ताल या आत्महत्या जैसे किसी भी संघर्ष के लिए विवश हो जाएगा। वहीं संगठन ने कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में पेंशन भुगतान को प्रदेश सरकार द्वारा 120 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसकी घोषणा की है। पेंशनर्ज कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है। संगठन ने जल्द से जल्द इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की मांग की है। इसी के चलते संगठन ने मांगों को लेकर मंडी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मास्टर नंद लाल ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी पेंशनर्ज को तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। इस समस्या को लेकर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पेंशन भुगतान के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान कर लिया है। जल्द पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1995 में परिवहन निगम के पेंशनर्ज के लिए पेंशन सुविधा लागू की थी, लेकिन समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि छह अप्रैल तक अगर सरकार पेंशन का भुगतान नहीं करती है तो पेंशनर्ज आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर बृज लाल धीमान, रोशन, बलवंत, धर्मपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App