पैराग्लाइडिंग को नई साइट्स

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  कुल्लू जिला में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने सोलंग और मढ़ी के अलावा तीन नए स्थानों पर पैराग्लाइडिंग शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को पैराग्लाइडिंग और रीवर राफ्टिंग की जिला स्तरीय नियामक समितियों की अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त युनूस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के निदेशक की अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति की अनुशंसा के बाद ही पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन आयुक्त ने तीन नई पैराग्लाइडिंग साइट्स को हरी झंडी दी है। मनाली तहसील की बुरूआ फाटी के मझाच मुहाल में नया उड़ान स्थल चिन्हित किया गया। इसका लैंडिंग स्थान गांव शनाग के निकट होगा। इसी तरह कुल्लू तहसील की कोठी मंडलगढ़ के गांव फलाइन में भी नया उड़ान स्थल अधिसूचित किया गया है, जिसका लैंडिंग स्थल गांव डोभी के पास होगा। पैराग्लाइडिंग के लिए तीसरा नया उड़ान स्थल खराहल फाटी के गांव तलेइटी में चिन्हित किया गया है और यहां से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर खराहल फाटी के ही गांव तलोगी में उतर सकेंगे। उपायुक्त ने जिला के पैराग्लाइडिंग आपरेटरों को सभी सुरक्षा मानक पूरा करने के बाद ही उड़ान भरने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पैराग्लाइडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले आपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोनों समितियों की बैठकों में जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम ने जिला के विभिन्न पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग स्थलों व रूटों से संबंधित विस्तृत ब्यौरा पेश किया। बैठक में एएसपी निश्चिंत नेगी, एसडीएम रोहित राठौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच, पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया और पैराग्लाइडिंग व राफ्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये होंगे रेट

बैठक में पैराग्लाइडिंग की नई दरें भी तय की गईं। सोलंग, मझाच और फलाइन में इसकी दरें 3200 रुपए, तलेइटी-खराहल में 2800 और मढ़ी में 1300 रुपए रहेंगी। राफ्टिंग आपरेटर्स 31 मार्च तक सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करके तमाम सुरक्षा मानकों को पूरा करें। ओवरलोडिंग न करें तथा सात दिन के भीतर राफ्टिंग स्थलों पर बोर्ड लगाकर राफ्टिंग शुल्क का पूरा ब्यौरा दर्शाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App