प्रदेश में खुलेगा एनएचएआई का नया आफिस

By: Mar 6th, 2017 12:01 am

केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने हमीरपुर या पालमपुर में संभावनाएं तलाशने को कहा

हमीरपुर —  फोरलेन परियोजनाआें को गति देने के लिए राज्य में एक नया आफिस खुलेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने हमीरपुर या पालमपुर में संभावनाएं तलाशने को कहा है। नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया के वर्तमान में सोलन और शिमला में ही आफिस हैं। इनमें रीजनल आफिस के अलावा पीआईयू का आफिस है। इन दो कार्यालयों के बाद राज्य में एनएचएआई का तीसरा पीआईयू आफिस हमीरपुर या पालमपुर में खुलना तय है। इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय ने एनएचएआई को प्राथमिकता के आधार पर हमीरपुर में भवन तलाशने को कहा है। राज्य में एनएचएआई विभिन्न 11 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इनमें तीन फोरलेन पिछले साल ही हिमाचल को स्वीकृत हुए हैं। धर्मशाला-शिमला 223 किलोमीटर और पठानकोट-मंडी 197 किलोमीटर दोनों ही नए फोरलेन हिमाचल के लिए अहम हैं। इसके अलावा नालागढ़-बद्दी 20 किलोमीटर तीसरा नया फोरलेन मिला है। इन तीनों फोरलेन प्रोजेक्टों के लिए 400 किलोमीटर लंबा मार्ग बनेगा। बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश में आठ फोरलेन हैं, जिनकी लंबाई 300 किलोमीटर है। लिहाजा केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिली सौगात के बाद फोरलेन प्रोजेक्टों की संख्या और लंबाई दोनों बढ़ गई हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि धर्मशाला-शिमला और पठानकोट-मंडी फोरलेन के चलते नया आफिस निचले क्षेत्र में खुलेगा। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर हमीरपुर तथा विकल्प के रूप में पालमपुर को रखा गया है। राज्य में नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया के 160 किलोमीटर लंबे मार्गों पर काम चल रहा है। इसमें कीरतपुर-नेरचौक और कुल्लू मनाली अहम मार्ग हैं। हालांकि कुल्लू-मनाली को पहले चरण में डबललेन ही बनाया जा रहा है। इस फोरलेन का निर्माण कार्य  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास ही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App