प्रदेश में 15000 हेक्टेयर पर होगा पौधारोपण

By: Mar 11th, 2017 12:01 am

वन विभाग के खाते में 530 करोड़

शिमला —  वर्ष 2017-18 में वन विभाग के लिए 530 करोड़ के बजट परिव्यय का प्रस्ताव रखा गया है। राज्य के वन क्षेत्र में 13 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2017-18 के लिए 15000 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने छोटे कृषकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई  सब-मिशन ऑन एग्रो फोरेस्ट्री स्कीम शुरू की है, जिसमें फसलों, पौधारोपण एवं पशुधन के साथ एकीकृत पौधारोपण बढ़ाया जाएगा, जिससे छोटे किसानों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। 1300 करोड़ की लागत वाली एक अन्य परियोजना प्रदेश वन समृद्धि परियोजना को विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषण हेतु अनुमोदित किया है। इसमें पौधारोपण, चारागाह सुधार, गैर इमारती वन उत्पादों से आय सुधार तथा सहभागिता द्वारा वन प्रबंधन जैसी प्रमुख गतिविधियों को सम्मिलित किया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक परियोजना अनुश्रवण कमेटी का गठन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App