प्रवक्ताओं को मिलेगी पेंशन

By: Mar 30th, 2017 12:01 am

शिक्षा विभाग ने मंजूरी के लिए सरकार को भेजी 742 लेक्चरर्ज की लिस्ट

मंडी —  प्रदेश सरकार को उच्च शिक्षा  विभाग ने वर्ष 2003 से पहले नियुक्त प्रवक्ताओं को पेंशन के लिए मामला को स्वीकृत के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सैकड़ों प्रवक्ताओं को जल्द ही पेंशन की घोषणा हो सकती है। इस प्रक्रिया के लिए प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, शिक्षा सचिव,शिक्षा निदेशक और अतिरिक्त निदेशक का आभार  व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि संघ ने दो दिन पूर्व अतिरिक्त शिक्षा निदेशक एमएल आजाद से बात की थी। इस दौरान  अतिरिक्त शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा 15 मार्च, 2003 से पहले अनुबंध पर नियुक्त उन शिक्षकों, जो 2003 के बाद समय-समय पर नियमित हुए हैं,के पेंशन मामले को लेकर कर्मचारियों की लिस्ट प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 24 मार्च, 2017 को इस मामले को सरकार कि स्वीकृति  के लिए भेजा गया है।  इनमें 742 प्रवक्ता, 42 डीपीए और तीन कोच शामिल हैं।  संघ के प्रदेश  अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार, चेयरमैन हरि शर्मा, कार्यकारी  अध्यक्ष विनोद बनयाल,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सैणी, महासचिव सुरेंद्र सकलानी, बीडी कश्यप, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, संगठन सचिव डा. अक्षत, सहसचिव रतन गुप्ता, वेब सचिव रामलाल शर्मा, राजेंद्र वर्मा, उपप्रधान केदार रानटा, लोकेंद्र नेगी व ज्ञान चौहान आदि ने बताया कि प्रवक्ता संघ के अथक प्रयासों से और शिक्षा निदेशक बीएल बिंटा के सकारात्मक रुख से संगठन की विभिन्न मांगों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App