फिर करीब आए भारत-रूस

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

(स्वास्तिक ठाकुर, पांगी, चंबा)

भारत और रूस लंबे अरसे से बेहद घनिष्ठ मित्र रहे हैं। कई विपरीत स्थितियों में दोनों देश एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और चीन की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो चला था। इस स्थिति से निश्चय ही वे लोग चिंतित थे, जो भारत-रूस के रिश्तों की अहमियत को समझते थे, लेकिन अब नई दिल्ली में भारत-रूस सैन्य और वाणिज्य सहयोग पर आयोजित सेमिनार से एक बार फिर द्विपक्षीय रिश्तों में पहले जैसी रौनक खिलने की उम्मीद जगी है। इस सेमिनार में भारत के वित्त मंत्री और रूस के व्यापार मंत्री स्तर के नेता मौजूद थे। आज जिस तरह से चीन की विस्तारवादी नीति के कारण भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं, हमें रूस सरीखे मित्र से दूर जाने की खता हरगिज नहीं करनी चाहिए। रूस हमेशा से ही तकनीकी व रक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने में भारत की काफी मदद करता रहा है। अनिश्चितताओं के इस युग में कब, कहां और क्या हो जाए, क्या भरोसा। ऐसे में रूस ऐसा विश्वसनीय मित्र है, जो हर स्थिति में भारत के साथ खड़े रहने का दम रखता है। इस लिहाज से दोनों देशों के बीच मजबूत तथा आपसी विश्वास पर आधारित संबंधों की जरूरत और भी शिद्दत से महसूस होने लगती है। अतः दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का जो क्रम अभी शुरू हुआ है, उसे दोनों की तरफ से तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App