फिर मांगा धूमल की संपत्तियों का ब्यौरा

By: Mar 24th, 2017 12:02 am

शिमला — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की संपत्तियों के मामले में विजिलेंस ने फिर से जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार अब नए सिरे से पंजाब सरकार से धूमल परिवार की सपत्तियों का मसला उठाया गया है। पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब वहां से धूमल परिवार की संपत्तियों की जानकारी मिलने की पूरी संभावना बन गई है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में विजिलेंस ने गृह विभाग के माध्यम से पंजाब सरकार से संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। हालांकि इससे पहले भी चार बार पंजाब सरकार से धूमल परिवार की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा जा चुका है, लेकिन विजिलेंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसे में अब जबकि पंजाब में कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में आ गई है तो फिर से यह मामला उठाया गया है। बताया जा रहा है कि धूमल परिवार की जालंधर व अन्य जगहों पर संपत्तियों का ब्यौरा नए सिरे से मांगा गया है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में पंजाब की ओर से भी सकारात्मक रुख देखने को मिला है। पूर्व में अकाली-भाजपा  सरकार से यह ब्यौरा नहीं मिल पाया था, लेकिन पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब फिर से संपत्तियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। जानकारों की मानें तो धूमल परिवार की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाकर कांग्रेस चुनावों से पहले बड़ा विस्फोट करने की पूरी तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला के एक वकील की शिकायत के आधार पर सरकार ने विजिलेंस को यह जांच सौंप रखी है। वकील ने आरोप लगाया था कि प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल ने कुल्लू, पालमपुर, धर्मशाला और कांगड़ा में संपत्तियां खरीदने के साथ ही दिल्ली, मुंबई, बंगलूर, जालंधर, चंडीगढ़ में भी बेहिसाब संपत्तियां एकत्र की हैं। आरंभिक जांच के बाद विजिलेंस ने धूमल परिवार की 31 संपत्तियों का पहचान की है, वहीं जांच एजेंसी श्री धूमल को भी नोटिस देकर संपत्तियों का ब्यौरा देने को कह चुकी है, लेकिन इसमें निराशा ही हाथ लगी है। सूत्रों का कहना है कि हिमाचल में सभी जिलों से इस बारे में ब्यौरा एकत्र किया गया है, वहीं पंजाब के साथ ही दूसरे राज्यों से भी  ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

धूमल खारिज करते रहे हैं आरोप

प्रो. धूमल संपत्तियां एकत्र करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं। वह एक कदम आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी संपत्तियों की सीबीआई जांच करवाने का आग्रह कर चुके हैं। ऐसे में देखना है कि इस ताजा कवायद से क्या कुछ निकल कर सामने आता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App